(इलेक्ट्रिक स्कूटर,बाईक-कारों पर ऑफ़र,जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे! )
MG Comet EV Vs Tata Tiago EV Vs Citroen eC3: MG Motors भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV 26 अप्रैल 2023 को भारतीय बाजार में लांच कर दी है. यह इलेक्ट्रिक कार भारत में मौजूद Tata Tiago EV और सिट्रोन ec3 इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने वाली है. फीचर्स और कीमत के मामले में एमजी मोटर्स की Comet EV इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर होने वाले है.
जिस तरह से भारत में इलेक्ट्रिक बाइक व इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ती जा रही है, ऐसे में लोगों के पास बहुत से ऑप्शंस उपलब्ध है, ऑप्शंस में से अपने लिए एक बेहतर विकल्प का चयन करना हम लोगों के लिए कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए आज हम भारत में मौजूद सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक कारें MG Comet EV Vs Tata Tiago Vs Citroen eC3 के फीचर्स स्पेसिफिकेशंस बताने वाले हैं, जिससे कि इनमें से आप अपने लिए एक बेहतर इलेक्ट्रिक कार खरीद सकें।
ये हैं Tata Tiago EV के शानदार फीचर्स
Tata Tiago EV इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी बैक के साथ आती है. जिसमें 19.2 KWh की बैटरी आपको एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं अगर आप दूसरे बैटरी पैक 24KWh के साथ इसे खरीदते हैं, तो आप को यह इलेक्ट्रिक कार 315 किलोमीटर की रेंज देती है. टाटा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी व मोटरों पर 8 साल व 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी देती है. अगर हम इस इलेक्ट्रिक कार की स्पीड के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 60Kmph की स्पीड मात्र 5.7 सेकेंड के अंतराल में पकड़ सकती है। यह पढ़ें:👉अब पेट्रोल की झंझट खत्म, मात्र ₹35,000 में लाये यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 90 सेकंड में होगी बैटरी फुल चार्ज
इस कार में आपको DRLs, projector head lamp, fog lamp, side indicators, ORVMs, push button start, electric tailgate, cruise control rear wiper, Rain sensing power, power window, adjustable driver seat, electric adjustable ORVMs, remote lock/unlock जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार में टाटा ने साउंड सिस्टम के तौर पर 8 स्पीकर्स भी दिए हुए हैं।
MG Comet EV के फीचर्स व खास बातें
MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार 17.3Kwh बैटरी पैक के साथ आती है. इस कार की बैटरी को आप 0 से 100% तक चार्ज मात्र 7 घंटे के समय में कर सकते हैं. MG Comet EV एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज आपको दे सकती है. कंपनी के मुताबिक मात्र ₹519 के खर्च में इस इलेक्ट्रिक कार को आप 1000 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
इस कार में आपको closed front grill, full size LED strip,10.25 inch infotainment screen, digital cluster, Turn by turn navigation, weather update, real time traffic update जैसे बहुत से नए व शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं इस कार में आपको चार कलर ऑप्शंस मिलते हैं। यह पढ़ें:👉Ola 2022 और 2023 मॉडल में क्या है सबसे बड़ा अंतर, जाने
Citroen eC3 के फीचर्स व खास बातें
Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार 29.2KWh के बैटरी पैक के साथ आती है. यह कार आपको एक बार चार्ज करने पर लगभग 320 किलोमीटर की रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है. सिट्रोन eC3 इलेक्ट्रिक कार 0 से 60Km/h मात्र 6.8 सेकंड में जा सकती है. इस कार को शून्य से 100% तक चार्ज करने में 10.5 घंटे लगते हैं। यह पढ़ें:👉मोबाइल के दामों में खरीदें Honda की इस Activa को, जाने फीचर्स और कीमत
Citroen eC3 में आपको Apple wireless carplay, Android auto, 10.25 inch infotainment screen, manual gear lever जैसे बहुत सारी फीचर्स देखने को मिलते हैं यह कार डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है अगर हम इस कार्य की पावर की बात करें तो इसकी 57ps की मोटर आपको अधिकतम 143Nm का टॉर्च जनरेट कर सकती है।